हार्ट अटैक के कारण हो रही हैं ज्यादातर मौतें, युवाओं में बढ़ रहा खतरा, देखें यह ख़ास रिपोर्ट | Watch Video
भारत में 25 प्रतिशत मौतें हार्ट अटैक के कारण होती है. इसका असर युवाओं में ज्यादा देखने को मिला है. डॉक्टरों का मानना है कि हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण शराब और स्मोकिंग है. मोटापा, शुगर और तनाव को भी इसका जिम्मेदार ठहराया है.
भारत में हार्ट अटैक से ज्यादा मौतें हो रहीं हैं. कई सेलिब्रिटि की मौत हार्ट अटैक की वज़ह से ही हुईं हैं. 2021-22 की बात करें तो हार्ट अटैक का ज्यादातर शिकार युवा पीढ़ी हुई है. देश में 25 प्रतिशत मौतें हार्ट अटैक से होती है. डॉक्टरों का मानना है कि हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण शराब और स्मोकिंग है. मोटापा,शुगर और तनाव को भी इसका जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही फिजिकल एक्टिविटी नहीं होने की वजह से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. हार्ट अटैक के लक्षणों की बात करें तो सीने में भारीपन और खिंचाव इसके पहले लक्षण हैं. वहीं दौड़ने के दौरान सांस फूलना इसके दूसरे लक्षणों में से एक हैं. वीडियो में हार्ट अटैक के बारे और भी विस्तार से जानें.