
एसिड सर्वाइवर पर बनी फिल्म छपाक क्यों है दीपिका पादुकोण के लिए खास?
दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. खासकर फिल्म का एक डायलॉग- काश! ये एसिड बिकता ही नहीं. ना बिकता तो बाजार में ना मिलता. बाजार में ना मिलता तो ऐसे ना फिकता. सारा दर्द बयां कर जाता है. दीपिका आजकर फिल्म के प्रमोशन में बिजी है क्योंकि ये फिल्म उनके लिए वाकई खास है. इसके पीछे वजह क्या है? और भी कई बातें हैं जो दीपिका ने हमारी टीम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि एसिड सर्वाईवर की कहानी सिर्फ कहानी नहीं थी बल्कि एक दर्द था. जिसपर अभिनय करना उनके लिए वाकई चैलेंजिंग था. क्योंकि वो दुनिया को बताना चाहती थीं कि असल मायने में खूबसूरती क्या होती है. दीपिका के अनुसार लक्ष्मी ही सबसे खूबसूरत लड़की है क्योंकि वो दिल से खूबसूरत है.बता दें, फिल्म छपाक के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान दीपिका फफक-फफक कर रो पड़ी थीं.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें