
रैपिड रेल के मॉडल कोच की पहली तस्वीर आई सामने, जानें कब भरेगी रफ्तार
रैपिड रेल में कुल 6 डिब्बे होंगे. मुसाफिरों की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाकर 9 भी किया जा सकता हैं.
Rapid Rail First Look: रैपिड रेल (Rapid Rail) कोच की पहली झलक लोगों के सामने मॉडल कोच के जरिये लाई गई है. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इस (high speed rail) कोच में सफर करना बेहद आरामदायक होगा. इस रूट पर पहले 6 कोच वाली रैपिड रेल (Delhi meerut rapid rail project) को चलाया जाएगा. इसके बाद (rapid rail max speed) मुसाफिरों की संख्या को देखते हुए इसमें अधिकतम 9 कोचों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस रेल की अधिकतम (Rapid rail meerut) स्पीड 180 किलोमीटर है. एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया शुरुआत में इसे 90 – 100 किलोमीटर की स्पीड में ही चलाया जाएगा. इसकी (delhi meerut rapid rail corridor) सीट रेक्सीन की जगह फोम (rapid rail delhi ncr) की बनाई जाएगी. जो कि सफर को आरामदायक बनाएगी. इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स के साथ सामान (rapid rail first look) रखने के लिए लगेज स्पेस भी होगा. साल 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नज़र आएगी. यह सफर महज 55 मिनट में पूरा होगा. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें