इस साल भारतीय किस चीज पर करेगें सबसे ज्यादा खर्च, देखें Delloite की यह रिपोर्ट- Watch
इस साल भारतीय किस चीज पर करेगें सबसे ज्यादा खर्च, देखें Delloite की यह रिपोर्ट- Watch
डिलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 84 प्रतिशत लोग अगले 4 सप्ताह के अंदर अपना पैसा घूमने में लगाने वाले हैं. वहीं 80 प्रतिशत लोग अगले 6 महीने में गाड़ियों को खरीदने में अपना पैसा खर्च करने वाले हैं.
Delloite Study On Consumer Behaviour : शॉपिंग (shopping) के नाम पर तो हर कोई हमेशा तैयार रहता है. पर क्या आप जानते हैं इस साल भारत में सबसे ज्यादा लोग किस चीज की (Indians shopping) खरीददारी कर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे लोग कपड़े, ज्वेलरी, जूते या फिर इलेक्टॉनिक सामानों (electronic accessories)की खरीददारी ज्यादा कर रहे होंगे. यह जो कैटेगरी है यह भारतीय की सबसे ज्यादा (Delloite study on consumer behavior)पसंदीदा कैटेगरी में से एक है. लेकिन इस साल भारतीय कस्टमर(Indian Customer) अपना पैसा कहीं और लगाने का प्लान बना(Indians purchasing vehicles) रहे हैं. डिलॉयट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 84 प्रतिशत लोग अगले 4 सप्ताह के अंदर अपना पैसा घूमने में लगाने वाले हैं. वहीं 80 प्रतिशत लोग अगले 6 महीने में गाड़ियों को खरीदने में अपना पैसा खर्च करने वाले हैं. इस खबर के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.