मोदी पिचकारी से खेलेंगे रंग, उड़ाएंगे भगवा ग़ुलाल-WATCH
मोदी पिचकारी से खेलेंगे रंग, उड़ाएंगे भगवा ग़ुलाल-WATCH
बाजारों में मोदी और योगी के नाम से रंग-गुलाल बेचा जा रहा है. लोग भी इसे खूब पसंद से खरीद रहे हैं. मोदी- योगी की फोटो लगी पिचकारियां बच्चों की पहली पसंद बन गई है.
Demand For Modi-Yogi pichkari: इस साल होली पर मोदी और योगी (modi yogi holi color) का जलवा खूब देखने को मिल रहा है. इस समय होली के सामानों से बाजार पूरा सजकर (Holi Festival) तैयार हो चुका है. बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. मोदी और योगी के नाम से मार्केट में (Holi market) रंग-गुलाल बेचा जा रहा है. जो कि इस समय ज्यादा डिमांड में है. मोदी- योगी की फोटो (holi shopping) लगी पिचकारियां (pichkari) बच्चों की पहली पसंद (holi color) बन गई है. मोदी-योगी के होली वाले सामानों की (modi yogi pichkari demand in market) भारी डिमांड को देखते हुए दुकानदार भी स्पेशल ऑर्डर देकर मोदी-योगी की फोटो लगी पिचकारियां मंगा रहे हैं.