Pregnancy Diet In Monsoon: मानसून के मौसम में बीमारियों और संक्रमण का काफी खतरा रहता है. इस मौसम में अगर खानपान को लेकर जरा भी लापरवाही बरती जाए तो कई तरह के संक्रमण होने का खतरा रहता है. जिन लोगों की इम्युनिटी (immunity diet) कमजोर होती है या जिन्हें कोई बीमारी होती है वो बीमारियों और इंफेक्शन की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. इसके अलावा गर्भवती महिला को बरसात के मौसम में अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए. (diet for pregnant women) गर्भवती को इस दौरान पानी संबंधी बीमरियां होने का काफी खतरा रहता है. मानसून में गर्भवती की डाइट कैसी होनी चाहिए ये आज हमें बता रही हैं न्यूट्रीशियनिस्ट शिवानी कंडवाल. आइए Video में जानते हैं मानसून में प्रेगनेंट महिला को खानपान की किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. (diet plan for pregnant women)
Also Read - Weight Loss Tips: अगर वजन घटाना चाहते हैं तो भूल कर भी ना करें ये गलतियाँ । Watch Video
Also Read - Health Benefits of Coriander Seeds: धनिया का बीज करेगा समस्याओं का समाधान, जानें क्या हैं इसके फायदे | Watch Video Also Read - मछली खाने वालों को नहीं होती हैं ये बीमारियां, स्वस्थ रहने के लिए डाइट में करें शामिल