Abhay 3: दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी ने ऐसे शूट किए थे अपने किसिंग सीन, देखें दोनों का Interview
Abhay 3: दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी ने ऐसे शूट किए थे अपने किसिंग सीन, देखें दोनों का Interview
Tanuj Virwani and Divya Agarwal Interview: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल जी5 की वेब सीरीज अभय के तीसरे सीजन में नजर आने वाली हैं, इसमे वो तनुज विरवानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
Divya Agarwal in Abhay 3 with Tanuj Virwani: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल अब जी5 की फेमस वेब सीरीज अभय के तीसरे सीजन में नजर आएंगी. इस सीरीज में वो तनुज विरवानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. तनुज और दिव्या के कैरेक्टर का भी खुलासा हो गया है. दिव्या सीरीज में हरलीन और तनुज कबीर का रोल करने वाले हैं. दोनों ही सोशल मीडिया इन्फ्लूवेंसर के तौर पर दिखाए जाएंगे। इनका एक डार्क सीक्रेट है जिसे छुपाने के लिए ये किसी को भी मार सकते हैं. ऐसे में दोनों ने साथ में किस तरह से अपने इंटीमेट सीन को पूरा किया है, इसपर तनुज और दिव्या ने खुलकर बातें की हैं.