
Pollution Health Tips: सर्दियों में इन उपायों को अपनाकर आप भी बच सकते हैं COPD के खतरे से
यदि आप लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं या धुएं के बीच रहते हैं तो इस बीमारी के होने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगाकार बढ़ने के कारण लोगों में सांस संबंधी बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में इन बीमारियों से खुद को कैसे बचाया जाए इसके बारे में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ पल्मोनरी फिजिशियन डॉ. देश दीपक कुछ सुझाव दिए हैं जो कि इस प्रकार हैं। डॉ. देश दीपक ने बताया कि मसौन बदलने पर ऐसे लोग जिन्हें सांस की दिक्कत हैं उन्हें काफी समस्या होती है। सर्दियां आने पर एक दूसरे किस्म का सांस का रोग होता है जिसे COPD कहा जाता है। दरअसल, क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस यानी सीओपीडी एक बड़ी बीमारी है. इसका एक कम्पोनेंट है ब्रोंकाइटिस. यह आमतौर पर स्मोकिंग के कारण होती है. लेकिन इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में फैले स्मॉग ने स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी इसकी चपेट में ला रहा है. यदि आप लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हैं या धुएं के बीच रहते हैं तो इस बीमारी के होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में ऐसी ही स्थिति है. ऐसे में यहां के लोगों में इस बीमारी के होने का खतरा काफी ज्यादा है. सर्दियों में एक और दिक्कत आती है. ऐसे बुजुर्ग, जो सांस की बीमारी से ग्रसित हैं उनकी तकलीफें बढ़ जाती हैं. ऐसे में उनको सुबह-सुबह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. उन्हें सूरज निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलना चाहिए.
Also Read:
- Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला के खिलाफ 6,629 पन्नों का आरोप पत्र बक्से में भरकर कोर्ट में किया पेश
- Delhi News Today: दक्षिणी दिल्ली के सीवर में मिला भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस
- जेएनयू ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को रद्द करने का दिया आदेश, कहा- इससे शांति और सद्भाव भंग हो सकता है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें