Top Trending Videos

देशहित: चीन ने ताइवान के आसमान पर भेजे 30 घातक विमान, कहीं युद्ध से पहले का यह Full Dress Rehearsal तो नहीं! | Watch Video

चीन ताइवान को लेकर काफी आक्रामक रहा है. हाल के वर्षों में ड्रैगन ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कई बार अपने विमान भेजे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ताइवान चीन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए भले ही चीन के हर दावे की मुखालफत करता राहत है लेकिन वो जनता है कि चीन का मुकाबला करने में वह सक्षम नहीं है. हालांकि अगर चीन, ताइवान पर हमले करता है तो उसे कई देशों से मुकाबला करना पड़ सकता है. | Watch Video

Published: May 31, 2022 11:06 PM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk


देशहित: चीन (China) की ताइवान (Taiwan) को लेकर जारी हरकतों से पूरी दुनिया को भय लग रहा है. चीन ने ताइवान की हवाई रक्षा सीमा में साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी घुसपैठ की है. ताइवान के अनुसार उसकी हवाई सीमा में चीन के 30 विमानों की घुसपैठ हुई है. 30 विमानों में से लगभग 20 लड़ाकू विमान (Fighter Jets) थे. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने भी अपनी वायु सेना को अलर्ट कर दिया है और हवाई रक्षा मिसाइल तंत्र भी तैनात कर दिया है जिससे चीन की ताजा गतिविधि को मॉनीटर किया जा सके. | Watch Video 

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें