Top Trending Videos

Ducati ने भारत में लॉन्च की नई बाइक, जानिए इसकी कीमत और क्या है खासियत

Ducati ने Scrambler Tribute 1100 प्रो बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 12.89 लाख रुपए है.

Published: March 11, 2022 9:14 PM IST

By Nitin Gupta

Ducati Scrambler Bike launch In India: डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने भारत में डुकाटी स्क्रैम्बलर ट्रिब्यूट 1100 प्रो (Ducati Scrambler Tribute 1100 Pro) बाइक को लॉन्च (2022 ducati scrambler) कर दिया है. इस बाइक की कीमत 12.89 लाख रुपए है. इसकी खास बात जियालो ओक्रा लाइवरी है, जिसमें ब्लैक फ्रेम और सब-फ्रेम के साथ ग्रे कलर की सीट है. इसके साथ (ducati scrambler 1100) ही 1079 सीसी का एल-ट्विन डेस्मोड्रॉमिक डिस्ट्रिब्यूशन और एयर कूलिंग इंजन दिया गया है. बाइक में डुअल एलसीडी इंस्ट्रुमेंटेशन, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन (ducati scrambler 1100 pro launch) कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड्स- एक्टिव, जर्नी और बाइक की सीट के नीचे स्मार्टफोन चार्जिंग की व्यवस्था दी गई है. इस बाइक के बारे वीडियो में और भी विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 11, 2022 9:14 PM IST