Top Trending Videos

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री Silvio Berlusconi ने ख़ुद से 53 साल छोटी युवती से रचाई शादी, वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल - Watch Video

विवाह समारोह लेस्मो शहर के ऐतिहासिक स्थल विला गेर्नेटो में हुआ. दूल्हा और दुल्हन में 53 साल का फासला लोगों को अजीब लग रहा है. दोनों ने अभी ऑफिशियली शादी नहीं की है. वीडियो में इस ख़बर को जानें और भी विस्तार से.

Published: March 29, 2022 5:33 PM IST

By Prashasti Sudhakar

Silvio Berlusconi marriage: इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने ख़ुद से 53 साल छोटी संसद (MP) मार्ता फासीना से शादी रचाई है. बता दें, सिल्वियो जिनकी उम्र 85 साल है, उन्होंने 32 साल की मार्ता फसीना से प्रतीकात्मक शादी की है क्योंकि उनके परिवार में विरासत को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों की शादी की पिक्चर्स और विडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. विवाह समारोह लेस्मो शहर के ऐतिहासिक स्थल विला गेर्नेटो में हुआ. दूल्हा और दुल्हन में 53 साल का फासला लोगों को अजीब लग रहा है. दोनों ने अभी ऑफिशियली शादी नहीं की है. वीडियो में इस ख़बर को जानें और भी विस्तार से.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 29, 2022 5:33 PM IST