शिमला और सोलन के जंगलों में भीषण आग लग गई है. इस आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है. बता दें. यह आग गुरुवार की रात से लगी है.
हिमाचल प्रदेश: शिमला और सोलन के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. इस आग से अबतक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं जानवरों को भी इससे खतरा पहुंच सकता है. जानकारी के मुताबिक यह आग गुरुवार की रात से लगी है. इस आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है. बता दें, सूखा अधिक होने की वजह से यह आग तेजी से जंगलों में फैल रही है. जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो आस-पास बसे घर भी आग की चपेट में आ सकते हैं.