
WhatsApp से लेकर Snapchat तक कई टेक कंपनियों का Ukraine में हुआ जन्म - Watch Video
हम और आप बहुत से ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं, जो किसी न किसी तरह से Ukraine से जुड़े हुए हैं. WhatsApp से लेकर Snapchat तक कई टेक कंपनियों का Ukraine में हुआ जन्म - Watch Video
टेक कंपनियों का Ukraine में हुआ जन्म- इन दिनों Russia और Ukraine के बीच युद्ध की वजह से तनाव भरा माहौल बना हुआ है. ऐसे में देशों के साथ-साथ ये युद्ध साइबर जंग में भी चल रहा है. जिसका असर सीधा इंसान पर पड़ रहा है. हम और आप बहुत से ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं, जो किसी न किसी तरह से Ukraine से जुड़े हुए हैं. इस लिस्ट में WhatsApp से लेकर Snapchat और PayPal तक शामिल हैं. आइए जानते हैं Ukraine से जुड़े ऐप्स की डिटेल्स.
Also Watch
Also Read:
Snapchat- Snapchat दुनियाभर में काफी पॉपुलर है. इस ऐप में यूज होने वाली Masking टेक्नोलॉजी को Looksery ने create किया था, जिसका ऑफिस यूक्रेन के Odessa में है. कंपनी का ऑफिस यूक्रेन के साथ ही अमेरिका में भी है. Looksery का अधिकार Snap Inc के पास है. Snap का यूक्रेन के Kyiv और Zaporizhia में भी ऑफिस है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें