
भारत की Economy में Recovery, Corona के नए Omicron Variant की दहशत से दिलाएगी राहत | Watch Video
कोरोना के नए variant का पता चलते ही दुनिया भर के देशों में तहलका मच गया और भारत में भी लोग तीसरी लहर को सोचकर आशंकित होने लगे। लेकिन Current financial year की दूसरी तिमाही में GDP की जो growth हुई है वह हमें psychologically स्ट्रॉंग होने में मदद करेगी जो कोविड के आगामी किसी संभावित खतरे से लड़ने में बहुत helpful होगी।
भारत की Economy में Recovery, Corona के नए Omicron Variant की दहशत से दिलाएगी राहत : India की GDP ग्रोथ की कहानी India के लोगों को जॉब खोने और इस नए variant के करण Lock down लगने की आशंकाओं के बीच उम्मीद की किरण दिखाती है.
Also Read:
- DGP में सुधार- Omicron की डरावनी खबरों के बीच भारत के लिए राहत की खबर
- भारत की GDP, 2021-22 की दूसरी तिमाही में कोरोना पूर्व यानी 2019-20 की दूसरी तिमाही से आगे पहुंची
- 2019-20 की दूसरी तिमाही में GDP 35,61,530 करोड़ रुपये थी
- 2021-22 की दूसरी तिमाही में GDP 35,73,451 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंची
- कोविड की पहली लहर यानि 2020-21 की पहली तिमाही में निगेटिव हो गई थी GDP
- 4 फीसदी (करीब 9 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट के साथ यह 26.95 लाख करोड़ पर आ गई थी
- चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही से हालत बदले | GDP 32.31 लाख करोड़ रुपये पहुंची
- दूसरी तिमाही में GDP में 4 फीसदी की ग्रोथ, आरबीआई के अनुमान से भी ज्यादा
- GDP का आधार बना कृषि क्षेत्र: 2020-21 की पहली और दूसरी तिमाही में 5 और 3.0 फीसदी की ग्रोथ
- 2021-22 की पहली और दूसरी तिमाही में हौसला और बुलंद, ग्रोथ 5 फीसदी तक पहुंची
- माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन सेक्टर ने भी इकोनॉमी को संभाला
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें