दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. डायरेक्टर शकुन बत्रा की इस फिल्म को अब तक देख चुके लोग ट्विटर पर लगातार अपना रिएक्शन (Gehraiyaan Fans Reaction) दे रहे हैं. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. गहराइयां को देखने के बाद दर्शकों ने शकुन बत्रा के डायरेक्शन की सराहना की है. सोशल मीडिया पर लोग दीपिका पादुकोण की शानदार एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी के साथ फिल्म के आखिरी सीन को लेकर भी कई लोगों ने ट्वीट किया है. इस वीडियो में इस खबर के बारे में जानिए और भी विस्तार में.