जर्मनी ने थामा यूक्रेन का हाथ, रूस के खिलाफ युद्ध में देगा यूक्रेन का साथ
जर्मनी ने थामा यूक्रेन का हाथ, रूस के खिलाफ युद्ध में देगा यूक्रेन का साथ
जर्मनी देगा यूक्रेन को 50 एंटी एयर क्राफ्ट. रूस यूक्रेन के युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. अब जर्मनी इस युद्ध में यूक्रेन का साथ देने का फैसला कर लिया है.
रूस यूक्रेन के बीच युद्ध लगभग 2 महीनों से लगातार चल रहा है. युद्ध का कोई नतीजा सामने नहीं आने के स्थिति में कई देश दोनों देशों के बीच वार्ता कर दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास कर रहे है. अब इस बीच जर्मनी ने यूक्रेन का साथ देने का फैसला किया है. साथ ही यूक्रेन को 50 एंटी एयर क्राफ्ट भी देने का वादा किया है. रूस के तीसरे वर्ल्ड वॉर के धमकी के बाद भी जर्मनी खुलकर यूक्रेन का साथ दे रहा है.
Written by- Ananya