POK में ग्लेशियर फटने से बहा पुल, खत्म हुआ पाकिस्तान-चीन का रास्ता | Watch Video
Glacier Burst In POK: पीओके में चीन द्वारा बनाया गया एक बड़ा पुल पानी के तेज बहाव के साथ बह गया. इस हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना के पीछे ग्लेशियर का फटना बताया जा रहा है. यह पुल चीन और पाकिस्तान को जोड़ने वाला मुख्य पुल है.
Glacier Burst In POK: पीओके में ग्लेशियर टूटने से आई बाढ़ में एक पुल देखते ही देखते बह गया. रिपोर्ट के मुताबिक यह जो पुल है चीन के पैसों से पीओके में बनाया गया था और इसी रास्ते के जरिए चीन और पाकिस्तान के बीच का जो सामान है वह लाया और ले जाया जाता है. ग्लेशियर के पानी से आई बाढ़ की वजह से जो पुल बहा है, वह चीन और पाकिस्तान को जोड़ने वाला मुख्य पुल है और चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का ही हिस्सा है, जिस पर चीन बहुत ज्यादा खर्च कर चुका है.