Gold Price Today: मंगलवार का दिन सुनारों के लिए मंगल बनकर आया है. सोने चांदी (Gold Price Today) में आज उछाल दर्ज किया गया है. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी के भावों में मंदी थी. जिसकी वजह से भारतीय सर्राफा बाजार में काफी तेजी आई थी. लेकिन आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आए गोल्ड (MCX)के रेट्स को देखकर सुनारों की बल्ले-बल्ले हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 198 रुपये के उछाल के साथ 50,631 दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी के रेट 461 रुपये के उछाल के साथ 53,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
