Dual Rear Camera के साथ मई में लॉन्च हो सकता हैं Google Pixel 6a, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत
Dual Rear Camera के साथ मई में लॉन्च हो सकता हैं Google Pixel 6a, जानिए संभावित फीचर्स और कीमत
Google Pixel 6a launch : इस फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसे Google Tensor GS101 SoC के साथ पेश किया जाएगा. वीडियो में जानिए इसकी लॉन्च से जुड़ी सभी बातें विस्तार में.
Google Pixel 6a launch: टेक दिग्गज गुगल अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 6a को इस साल मई में कर सकता है लॉन्च. टिप्स्टर मैक्स जंबोर ने इस स्मार्टफोन के(Google Pixel 6a features) लॉन्च की टाइमलाइन शेयर की है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की अभी कोई भी खबर सामने नहीं आया है. बात अगर इसके संभावित फीचर्स की करी (When will Google Pixel 6a launch) जाए तो इस फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसे Google Tensor GS101 SoC के साथ पेश किया जाएगा. वीडियो में जानिए इसकी लॉन्च से जुड़ी सभी बातें विस्तार में.