गोरखनाथ मंदिर के हमलावर मुर्ताजा ने किए कई बड़े खुलासे, जांच कर रही एटीएस और सबूत जुटाने में लगी | Watch Video
गोरखनाथ मंदिर हमले से जुड़ा एक बहुत बड़ा सबूत एटीएस के हाथ लगा है. सबूतों के अनुसार मुर्तजा ISIS के खाते में पैसे भेजता था. इससे सवाल उठता है कि क्या मुर्तजा का ISIS कनेक्शन है? | Watch
Gorakhnath temple attack: केंद्रीय जांच एजेंसी करेगी मुर्तजा से पूछताछ. आतंकियों से गठजोड़ के मुर्तजा खोलेगा कई राज. आपको बता दें कि मुर्ताजा 6 महीने पहले दुबई गया था, सूत्रों के मुताबिक वह कनाडा भी जाने वाला था. कहा यह भी जा रहा है कि हमले से पहले ही ATS मुर्ताजा से मिलने पहुंची थी, मुर्ताजा घबरा गया और जल्दबाज़ी में उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर दिया. आतंकियों ने उसे बढ़ी रकम भी दी थी लेकिन जिसकी जानकारी मुर्ताजा के परिवार को नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक मुर्ताजा PAY PAL से पैसे लिया करता था. मुर्ताजा ने 8 लाख रुपये 2020-21 में सीरिया भेजे, और भी अधिक जानकारी के लिए देखीं यह वीडियो | Watch