Cyber Dost: साइबरक्राईम से बचने के लिए सरकार ने किया नया ट्विटर हैंडल को लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा
Cyber Dost: साइबरक्राईम से बचने के लिए सरकार ने किया नया ट्विटर हैंडल को लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड से मिलेगा छुटकारा
Cyber Dost: साइबरक्राइम को रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया है एक नया ट्विटर हैंडल जिसका नाम है साईबर दोस्त. साइबर दोस्त लोगों को साइबर खतरों के बारे में अलर्ट करेगा. Watch video.
Cyber Dost: कोरोना काल के बाद से बढ़ते डिजिटलीकरण ने दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रॉड या ठग को काफी बढ़ावा दिया है. हम हर दूसरे दिन साइबरक्राम की कोई (Cyber Dost) न कोई घटना के बारे में सुन ही लेते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की रोज़ाना घटना देखने के बाद से ही सरकार ने भी इसके खिलाफ़ पहल करने की ठानी है. इसलिए साइबरक्राइम को रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया है एक नया ट्विटर हैंडल जिसका नाम है साईबर दोस्त. आपको बता दें, साइबर दोस्त (Cyber Dost Twitter handle) लोगों को साइबर खतरों के बारे में अलर्ट करेगा. गृह मंत्रालय इस ट्विटर हैंडल के ज़रिए साइबर सेफ्टी टिप्स उपलब्ध करवा रहा है. वीडियो में जानिए साइबर दोस्त के बारे में और भी विस्तार से.