Mega Merger: HDFC और HDFC बैंक ने मर्जर का ऐलान कर दिया है, इस मर्जर में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और कर्ज लेने वाले भी शामिल होंगे, HDFC ने कहा कि इस डील का मकसद HDFC बैंक को बेहतर बनाना है, यह मर्जर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा, यह एक बराबरी का मर्जर है, इस मर्जर से हाउसिंग फाइनेंस बिजनेस में तेजी आएगी, NBFC ओर बैंकों के कई रेगुलेशन को बेहतर बनाया गया है, अफोर्डेबल हाउसिंग को इससे काफी बढ़ावा मिलेगा, HDFC की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ और HDFC बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ है, इस मर्जर से दोनों के शेयर्स में शानदार तेजी देखी गई है, आज BSE पर HDFC का स्टॉक 13.60% ओर HDFC बैंक का स्टॉक 10% की तेजी में था | Watch