Holi Skincare Tips: होली खेलने से पहले इन Skincare Routine को ज़रूर करें फॉलो, त्वचा को नहीं पहुंचेगा नुकसान - Watch
Holi Skincare Tips: होली खेलने से पहले इन Skincare Routine को ज़रूर करें फॉलो, त्वचा को नहीं पहुंचेगा नुकसान - Watch
हम आपको बताएंगे कुछ बहुत ही इफेक्टिव स्किन केयर टिप्स जिन्हें आपको होली खेलने से पहले ज़रूर फॉलो करना चाहिए. इससे न केवल आपको स्किन सुरक्षित रहेगी बल्कि पक्का रंग भी काफी आसानी से उतर आएगा.
Holi skincare tips: 18 मार्च को हल रंगों का त्यौहार यानी को होली मनाने वाले हैं. इस दिन का इंतज़ार बच्चों से लेकर बूढ़े तक को बड़ा ही बेसब्री से होता है. पिचकारी से लेकर मीठे स्वादिष्ट पकवान तक, सभी लोग जमकर होली की तैयारियों में जुट चुके हैं. हालांकि, इस त्यौहार में हमें अपनी (Holi skincare tips) स्किन और हेल्थ का भी ख़ास खयाल रखना चाहिए. केमिकल से भरपूर रंग और गुलाल जब हमारी स्किन पर लगती है, तब इससे त्वचा को कई ज़्यादा हानि पहुंचती है. इसलिए आज की वीडियो में हम आपको बताएंगे कुछ बहुत ही इफेक्टिव स्किन केयर टिप्स (Skincare tips) जिन्हें आपको होली खेलने से (Pre Holi skin care tips) पहले ज़रूर फॉलो करना चाहिए. इससे न केवल आपको स्किन सुरक्षित रहेगी बल्कि पक्का रंग भी काफी आसानी से उतर आएगा. होली के स्किन केयर टिप्स के बारे में वीडियो में विस्तार से जानिए.