
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
New Delhi, Honey Singh Case: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं जो हर बार किसी ने किसी वजह से विवादों में नजर आ ही जाते हैं, बात चाहे एडल्ट गाने बनाने की हो या ड्रग्स करने की रैपर पहले भी कई बार सुरखियों में नज़र आ चुके हैं.हाल ही में उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है (Recently his wife has accused him of domestic violence) दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को शालिनी ने हनी सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दरज करवाई है। एफआईआर में शालिनी ने हनी सिंह पर शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण और भावनात्मक शोषण जैसे संगीन आरोप लगाये हैं। (Shalini has lodged an FIR against Honey Singh in Delhi’s Tis Hazari Court on Monday. In the FIR, Shalini has made serious allegations against Honey Singh like physical abuse, mental abuse and emotional abuse.)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Video Gallery की और अन्य ताजा-तरीन खबरें