
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
सितारों और नक्षत्रों के आधार पर इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसा होगा आपका आज का दिन और और क्या कुछ होगा आपके लिए खास. सफलता का महामंत्र और अचूक उपाय जानने के लिए देखें वीडियो.
मेष यात्रा बहुत लाभदायक रहेगी.
घर का बना खाना ही खाये.
अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें.
शुभ रंग सुनहरी है.
वृष मित्रों से छोटी बातों पर न लड़े.
शेयर मार्केट में निवेश न करें.
रुका धन मिल सकता है.
शुभ रंग लाल है.
मिथुन अपनी बहन को वस्त्र उपहार दें.
शाम तक व्यापार में लाभ होगा.
तामसिक चीजों का सेवन न करें.
शुभ रंग भूरा है.
कर्क रास्ते मे किसी से बिल्कुल न उलझे.
आज दिन भर व्यस्त रहेंगे.
बीमारी पर पैसे खर्च होंगे.
शुभ रंग नारंगी है.
सिंह पिता से वाद विवाद न करें.
अपना कार्य स्वयं करने की आदत डालें.
दोपहर तक समय शुभ नही है.
शुभ रंग मेहरून है.
कन्या मित्रों से मुलाकात हो सकती है.
अगले दिन पर कार्य को ना टालें.
शाम तक नौकरी में लाभ मिलेगा.
शुभ रंग सफेद है.
तुला कारोबारी यात्रा सफल रहेगी.
मनचाहा परिणाम मिलेगा.
बड़ों का अपमान ना करें.
शुभ रंग हरा है.
वृश्चिक व्यापार में किसी को धोखा ना दें.
अपने परिवार के लोग साथ देंगे.
ईश्वर पर भरोसा रखें.
शुभ रंग पीला है.
धनु दिन की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी.
किसी के मजाक का बुरा ना माने.
लेनदेन सोच समझ कर ही करें.
शुभ रंग नारंगी है.
मकर जरूरी सामान को संभाल लें.
मन का सोचा हुआ कार्य पूरा होगा.
किसी को गलत बात ना बोले.
शुभ रंग गुलाबी है.
कुंभ नौकरी के स्थान पर क्रोध ना करें.
दोपहर बाद समय शुभ है.
जरूरतमंद बच्चों को उपहार दें.
शुभ रंग मेहरून है.
मीन निर्धन व्यक्ति को अन्न का दान करें.
मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
अपने पिता को उपहार दें.
शुभ रंग फिरोजी है.
(Packaged by- Ananya)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Astrology की और अन्य ताजा-तरीन खबरें