शादी के दिनों में भी आलिया ने खुद को रखा फिट, जानिए कैसे?
शादी के दिनों में भी आलिया ने खुद को रखा फिट, जानिए कैसे?
आलिया आज रणबीर कपूर की हो जाएंगी. आलिया संगीत सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी में काफी सुंदर नज़र आ रहीं थीं. आलिया ने शादी के दिनों में फिटनेस का ध्यान कैसे रखा? यह वीडियो में जानें.
Alia Bhatt Fitness Routine: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज एक-दूसरे के हो जाएंगे. आलिया की शादी से जुड़े पल-पल की अपडेट सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की जा रही है. संगीत सेरेमनी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की फोटो में आलिया बेहद सुंदर नज़र आ रहीं हैं. शादी के (Alia bhatt fitness) दिनों में इतना व्यस्त रहने के बावजूद भी आलिया ने खुद को फिट रखा है. एक टाइम था जब आलिया अपने मोटापे की वजह से उतनी खूबसूरत नहीं लगती थीं. वह सिर्फ क्यूट दिखती थी. आलिया ने खुद (Alia bhatt workout routine) को फिट रखने के लिए खूब मेहनत की है. उन्होंने सिर्फ 3 महीने में 10 किलो वजन घटाया है. आलिया ने शादी वाले दिनों में भी खुद को फिट कैसे रखा है इसके बारे में विस्तार से वीडियो में जानें.