Top Trending Videos

इस बार फेफड़े पर नहीं गले पर सीधा अटैक करेगा Omicron Ba.2, आ रही कोरोना की चौथी लहर

कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. एक्सपर्ट ने अगले कुछ महीनों में कोरोना की चौथी लहर के आने की घोषणा की है. ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट बीए.2 ने अलग-अलग राज्यों में कहर मचाना शुरू कर दिया है.

Published: March 30, 2022 5:04 PM IST

By Video Desk


Omicron Ba.2 new symptom: कोराना की चौथी लहर आने की संभावना (omicron variant) दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में कुल 67 मरीजों की जान कारोना वायरस से चली गई है. अलग-अलग (omicron ba.2) राज्‍यों में कुल 1938 पॉजिटिव केस की पहचान की गई है. इनमें कई लोग Omicron+Delta BA.2 वेरिएंट के शिकार बने हैं. कोरोना का यह नया सब-वेरिएंट फेफड़े की बजाय गला को जाम कर देता है. इससे सांस की नली और उपरी श्‍वसन प्रणाली बुरी तरह (omicron symptoms) से प्रभावित होती है. BA.2 वेरिएंट के दो विशिष्ट लक्षण सामने आए हैं, जिसमें चक्कर आना और (ba.2 omicron subvariant) थकान होना शामिल हैं. एशिया और यूरोप में नए सब-वेरिएंट के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इसके अलावा मलेशिया, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी इस नए सब-वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तो भारत पर भी खतरा मंडराने लगा है. Omicron+Delta BA.2 के नए लक्षणों के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 30, 2022 5:04 PM IST