How Frequently Should One Wash Hands To Keep Coronavirus Away? देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव केस में हर दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से बचाव के लिए हमें बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए और इसे अपनी आदत में शामिल कर लेना चाहिए. हाथ धोने के लिए साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस वीडियो में हम यह बताएंगे कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें कितनी बार हाथों को धोना चाहिए. इस मुद्दे पर Zee Entertainment Enterprises की ग्रुप एडिटर पूजा सेठी ने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की.Also Read - वीडियो: मोगरा की चाय पीने के हैं कई बेहतरीन फायदे, आज ही डाइट में शामिल करें - Watch
Also Read - क्या आपको भी पसंद है लीची तो जानिए इसके बेमिसाल फ़ायदों के बारे में - Watch Video Also Read - Moles On Skin: शरीर के इन अंगों में तिल का होना माना जाता है शुभ, यहां जानिए कितने लकी हैं आप | Watch