
कोरोना का नया वेरिएंट दांतों को पहुंचा रहा नुकसान, दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट
कोरोना से पीड़ित 75 फीसदी मरीजों में दांतों की परेशानी देखने को मिली है. अगर आपके दांतों में भी समस्या आ रही है तो इसे नज़रअंदाज ना करें.
Covid Teeth: चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब भारत के लोगों को भी कोविड की चौथी लहर (Fourth Wave of Covid 19) का डर सताने लगा है. शुरुआत में कोरोना संक्रमण के प्रमुख लक्षण खांसी, जुकाम और बुखार थे, लेकिन अब इसके नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि कोविड-19 दांतों (what is covid teeth) और मसूड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसे ‘कोविड टीथ’ (COVID Teeth) का नाम दिया जा रहा है. कोरोना से पीड़ित 75 फीसदी मरीजों में दांतों की परेशानी देखने को मिली है. मसूड़ों में दर्द, जबड़े या दांत में दर्द हो तो इसे नज़रअंदाज ना करें फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. Covid Teeth के बारे दंत चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार वीडियो में विस्तार से बताएंगे.
Also Watch
Also Read:
- Period Cramps हैं परेशान? अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम | Watch Video
- शख्स से 8 लाख में सौदा किया, किडनी निकालकर ढाई लाख ही दिए; डॉक्टर भी था गिरोह में शामिल, ऐसे चलता था रैकेट
- Covid Scare In India: 140 % तेज़ी से फैल रहा है कोरोना का यह वेरिएंट, इन लोगों को है सबसे ज़्यादा खतरा | Watch Video
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें