पाकिस्तान में शाहबाज़ शरीफ के आने से क्या भारत और पाकिस्तान संबंधों में आएगा सुधार ? | Watch Video
पाकिस्तान में किसी भी पार्टी की सरकार बने और किसी नेता को प्रधानमंत्री बनाया जाए असल में पाकिस्तान सरकार को चलती पाकिस्तान की सेना है. पाकिस्तानी सेना ही इस सरकार के लिए भी नियम कायदे और नीतियाँ तय करेगी, जो भारत से संबंधों को सुधारने पर फिलहाल कभी भी संजीदा नहीं रही है.
Analysis of Indo-Pak Relations: पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद भारत की उम्मीदें पाकिस्तान से क्या बढ़ जाएंगी? हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में किसी भी पार्टी की सरकार बने और किसी नेता को प्रधानमंत्री बनाया जाए असल में पाकिस्तान सरकार को चलती पाकिस्तान की सेना है. पाकिस्तानी सेना ही इस सरकार के लिए भी नियम कायदे और नीतियाँ तय करेगी, जो भारत से संबंधों को सुधारने पर फिलहाल कभी भी संजीदा नहीं रही है. शाहबाज़ शरीफ ने भी प्रधानमंत्री बनने से पहले और बनने के बाद जिस तरह के तल्ख बयान दिए हैं वो साबित करते हैं कि भारत और पाक के सबंधों में कुछ खास नहीं बदलने वाला है. अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार मेजर अमित बंसल से जानिए और अंदर की बातें | Watch Video