Top Trending Videos

India vs England, पहला वनडे आज: क्या Virat Kohli शतक ठोककर तोड़ेंगे ये खास रिकॉर्ड!

India vs England, 1st ODI Match Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी। टीम इंडिया टेस्ट और फिर टी20 सीरीज में जीत हासिल कर अजेय बनी हुई है।

Published: March 23, 2021 12:48 PM IST

By Toshi Tiwari

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होगी। टीम इंडिया टेस्ट और फिर टी20 सीरीज में जीत हासिल कर अजेय बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड टीम वनडे सीरीज के जरिए भारत का ये दौरा सकारात्मक पड़ाव पर खत्म करना चाहेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पर होंगी। टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और इशान किशन के साथ सलामी बल्लेबाजी के कई अलग कॉम्बिनेशन आजमाए थे।

अब उम्मीद की जा रही है कि 50 ओवर के फॉर्मेट में लौटते हुए टीम इंडिया रोहित-धवन के पुराने कॉम्बिनेशन को मैदान पर उतारेगी। हालांकि कप्तान कोहली और कोच शास्त्री की जोड़ी से किसी नए कॉम्बिनेशन की आशंका है।

India vs England ODI Series Squads

भारत की ODI टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड की ODI टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, डेविड मालन और मैट पार्किंसन।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.