
T20 WC: भारत-पाक मैच के बाद ऐसा क्या हुआ की भिड़ गए भज्जी और आमिर | Viral Video
भारत - पाक मैच से पहले एक डिबेट में भज्जी ने शोहिब से पाकिस्तान टीम को वॉकओवर लेने को कहा था।
Harbhajan Singh on India vs Pakistan: आज कल T20 वर्ल्ड कप चल रहा है. जिसमे कई टीम एक दूसरे से भिड़ रही है। ऐसे ही भारत -पाक मैच के बाद भज्जी और आमिर में ट्विटर वॉर शुरू हो गयी. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पूर्व पाकिस्तान खिलाडी मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्वीट करते दिखें.
Also Read:
- Dulha Dulhan Ka Dance: पहले लगा डांस नहीं कर पाएगा दूल्हा, मगर जब शुरू किया दुल्हन भी फेल हो गई- देखें वीडियो
- Dulhan Ka Dance: सुसराल वालों की डिमांड पर दुल्हन ने शुरू किया डांस, मगर दूल्हे ने जो किया सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो
- Dance Ka Video: नोरा फतेही से भी कड़क डांसर निकला ये स्कूली बच्चा, फंक्शन में डांस से गरदा उड़ा दिया- देखें वीडियो
पूरी रात दोनों के बीच शंब्दों की बरसात होती रही। असल में ये आग यहाँ से नहीं लगी थी. भारत – पाक मैच से पहले एक डिबेट में भज्जी ने शोहिब से पाकिस्तान (Pakistan) टीम को वॉकओवर लेने को कहा था। लेकिन मैच के नतीजे के बाद शोहिब ने भज्जी को जवाब में यह कह डाला था. भज्जी ने हार को स्वीकारते हुए उन्हें बधाई भी दी थी. लेकिन अगले ही दिन आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा. हरभजन ने इसे नज़रअंदाज़ करदिया, लेकिन कुछ ही देर बार फिर से आमिर ने ये ट्ववीट करड़ाला. कुछ देर बाद जा कर जब ये ट्वीटर वॉर ख़तम हुई तब लोगों ने आमिर को घेर लिया और खूब खरी- खोटी भी सुनाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें