Instagram Feature Update: फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने एक नया प्राइवेट स्टोरी लाइक फीचर ( Private Story Like) फीचर पेश किया है जो यूजर्स को बिना डायरेक्ट मैसेज या डीएम भेजे इंस्टाग्राम स्टोरीज को लाइक करने देगा. इससे पहले जब भी कोई यूजर स्टोरीज पर रिएक्ट करता था तो उसे डीएम बनाकर भेजा जाता था. यूजर्स के पास स्टोरीज शेयर करने का भी ऑप्शन है. हालांकि, नए अपडेट आपके स्टोरीज़ व्यू शीट में लोगों के हैंडल के आगे हार्ट इमोजी दिखाएगा. इसका मतलब है कि यूजर के पास अब स्टोरी पर रिएक्शन की संख्या की गिनती नहीं होगी. इस वीडियो में इस खबर के बारे में जानिए और भी विस्तार में.