पाकिस्तान में आया भूकंप, अमेरिका में तूफान से मची तबाही | Watch Video
टॉप 10 अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ में देखें पाकिस्तान में आज सुबह आया भूकंप. रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता. चीन के शंघाई में कोरोना नियमों के बीच मिली ढ़ील के बाद बाल कटवाने पहुंचे लोग. नाई के दुकान में लोगों की दिखी लंबी भीड़.
International Top 10 News: पाकिस्तान में आया भूकंप. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई है. बीजिंग में कोरोना अलर्ट के बाद काम पर लौटे लोग. कोरोना के केस हुए कम. चीन की शंघाई में कोरोना नियमों के बीच मिली ढ़ील के बाद बाल कटवाने पहुंचे लोग. नाई के दुकान में दिखी लंबी भीड़. अमेरिका के कंसास में उठे तूफान का नया वीडियो सामने आया है. इस तूफान में 1 हजार से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इराक में रेतीले तूफान की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ी. लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ. अस्पलाल में हुए भर्ती. वीडियो में सभी अंतर्राष्ट्रीय टॉप न्यूज़ देखें.