
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, ड्राइवर की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच का ब्रेक अचानक जाम हो गया था. ट्रेन के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए स्पार्किंग होने से पहले ही ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
Keshoraipatan train accident averted: कोटा के पास केशवराय पाटन (Keshoraipatan) में एक बड़ा ट्रेन हादसा (train accident) होते बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (jabalpur ajmer dayodaya express) ट्रेन के जनरल कोच का ब्रेक अचानक जाम हो गया था. ट्रेन के ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए स्पार्किंग होने से (Keshoraipatan) पहले ही ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. बता दें, यह ट्रेन कोटा से अजमेर के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान जब ट्रेन केशवराय पाटन (train accident averted in Keshoraipatan) के पास पहुंची. तो वहां ट्रेन की ब्रेक (train accident averted news today) में गड़बड़ी का पता चला. लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ के कारण बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. इस खबर के बारे वीडियो में विस्तार से जानें.
Also Watch
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें