Top Trending Videos

Jharkhand Rope way tragedy: झारखंड में त्रिकुट पर्वत रोप वे दुर्घटना में 2 की मौत 2 दर्जन से अधिक अभी भी फंसे हुए

हादसे के समय रोपवे के 20 केबिन में 80 यात्री सवार थे. इनमें से 8 केबिन में फंसे करीब 28 लोगों को रविवार की रात तक निकाल लिया गया था. जबकि 12 अन्‍य ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए अब अभियान चलाया जा रहा है. Zee News ने बात की झारखंड के कैबिनेट मंत्री बनना गुप्ता से जो स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे चुके हैं | Watch Video

Published: April 11, 2022 1:07 PM IST

By Devendra Tripathi | Edited by Video Desk

Jharkhand Rope way tragedy: झारखंड के त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसे की खबरें इस समय जमकर Viral हो रही हैं. त्रिकुट रोपवे झारखंड का एकमात्र रोपवे है. देवघर ज़िले का यह रोपवे देश भर के सैलानियों को सकर्षित करता राहत है. रविवार को रोपवे को जैसे ही शुरू किया गया इसके टाप लेवल के रोप का सैप टूट गया. रोपवे का संचालन दामोदर वैली कंपनी करती है. हादसे के समय रोपवे के 20 केबिन में 80 यात्री सवार थे. इनमें से 8 केबिन में फंसे करीब 28 लोगों को रविवार की रात तक निकाल लिया गया था. जबकि 12 अन्‍य ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए अब अभियान चलाया जा रहा है. Zee News ने बात की झारखंड के कैबिनेट मंत्री बनना गुप्ता से जो स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे चुके हैं | Watch Video

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 11, 2022 1:07 PM IST