
1 साल के हुए सैफ-करीना के बेटे Jeh, भाई तैमूर का पीछा करते दिखे छोटे नवाब-Watch
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खा़न और सैफ अली खा़न के छोटे नवाब जहांगीर अली खा़न आज अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं. जेह आज एक साल के हो गए.
Jeh khan birthday special: करीना कपूर खा़न (Kareena Kapoor Khan) ने जेह के पहले बर्थडे पर एडोरेबल फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में तैमूर और जेह (Jahangir Khan Birthday) ज़मीन पर खेलते दिख रहे हैं. करीना ने तैमूर और जेह की क्यूट फोटो के साथ कैप्शन भी बेहद क्यूट लिखा है. करीना ने जेह की तरफ से तैमूर के लिए मैसेज लिखा- भाई, मेरे लिए इंतजार करो. आज मैं एक साल का हो गया हूं. दुनिया को साथ में एक्सप्लोर करते हैं. अम्मा भी हर जगह हमारे पीछे हैं. करीना ने आगे लिखा- हैप्पी बर्थडे (Happy Birthday Jeh) मेरे जेह बाबा. मेरी जिंदगी, मेरा बेटा, मेरा टाइगर. बेटे जेह के लिए करीना कपूर खा़न की पोस्ट को महज एक घंटे में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में नन्हें जेह को बर्थडे विश कर रहे हैं. जेह के बर्थडे की और भी क्यूट तस्वीरें देखें.
Also Watch
Also Read:
- 'Gaslight' की प्रमोशन में पटोला बनकर पहुंची सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह ने भी चलाया अदाओं का जादू | Watch Video
- Celebs Spotted: ऑस्कर के बाद मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण, देसी लुक में दिलों की धड़कनें बढ़ा गई अरबाज खान की विदेशी गर्लफ्रेंड
- ऋतिक- ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिकी जिम में चाकू से हुआ हमला
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें