Lakme Fashion Week 2020: इस साल के लैक्मे फैशन वीक पर करीना कपूर ने ग्रीन कलर के गाउन में अपने जलवे बिखेरे. रैंप वॉक करते हुए वो बहुत कॉन्फिडेंट लग रही थीं. इस बार थीम #BetterIn3D था. करीना ने दिल्ली के डिजाइनर अमित अग्रवाल के लिए वॉक किया. इस बार फैशन वीक को पूरे 20 साल हो गए हैं. एक बातचीत में करीना ने बताया कि वे एक हिडन मॉडल हैं. उन्हें रैंप पर चलना बेहद पसंद है. करीना ने कहा कि मेरा मानना है कि #BetterIn3D रैंज काफी अच्छी है, क्योंकि इस बार की जो क्लेक्शन है उसे हर महिला पहन सकती है. इस इवेंट में करीना ने अपने पति सैफ अली खान को काफी मिस किया कहा- सैफ को यहां होकर देखना चाहिए था कि मैं इस गाउन में कितनी खूबसूरत लग रही हूं.Also Read - करीना कपूर का जब वीडियो बनाने लगे पैपराजी, लाल-पीले हुए सैफ बोले- कैमरा तोड़ दूंगा और होटल में...
Also Read - Karisma Kapoor की बेटी है हद से ज्यादा खूबसूरत, हुस्न के मामले में बेबो मौसी को भी देती हैं मात Photos Also Read - करीना कपूर के लिए पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात, जानकर आपका भी खौल जाएगा खून, देखें बवाली Video