Kejriwal Vs Kumar Vishwas: भगवंत मान ने पंजाब से भेजी पुलिस, कुमार विश्वास को परेशान कर केजरीवाल को करना चाहते हैं खुश?
Kejriwal Vs Kumar Vishwas: भगवंत मान ने पंजाब से भेजी पुलिस, कुमार विश्वास को परेशान कर केजरीवाल को करना चाहते हैं खुश?
कुमार विश्वास ऐसे ही मुखर लीडर रहे जो जमकर केजरीवाल की मुखालफत करते रहे. बुधवार, 20 अप्रैल, 2022 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुमार विश्वास के घर पर पंजाब पुलिस भेजी है. इस पर फिर से विश्वास ने AK को घेरना शुरू कर दिया है.
Kejriwal Vs Kumar Vishwas: आम आदमी पार्टी की जब शुरुआत हुई थी तब कवि से नेता बने कुमार विश्वास का उसमें दबदबा था. कुमार विश्वास की तरह ही योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण सरीखे कई अन्य बड़े नेता और बड़े नाम धीरे-धीरे किनारे कर दिए गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि केजरीवाल जिस बात की सबसे अधिक दुहाई देते हैं खुद उसका पालन नहीं करते हैं. उन्हें अपनी पार्टी में किसी भी ऐसे नेता के लिए कोई जगह नहीं है जो उन्हें न कहे या उनकी नीतियों का विरोध करें. कुमार विश्वास ऐसे ही मुखर लीडर रहे जो जमकर केजरीवाल की मुखालफत करते रहे. बुधवार, 20 अप्रैल, 2022 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुमार विश्वास के घर पर पंजाब पुलिस भेजी है. इस पर फिर से विश्वास ने AK को घेरना शुरू कर दिया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.