Top Trending Videos

Royal Enfield Scram 411 लुक में है दमदार, फीचर्स और कीमत के बारे में जानिए

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भारत में पेश कर दी गई है. इस बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये है. इसके फीचर्स और लुक के बारे में वीडियो में जानिए.

Published: April 15, 2022 10:09 PM IST

By Nitin Gupta

Royal Enfield Scram 411:  रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scram 411) बाइक की कीमत भारत में 2.03 लाख रुपये है. नई Scram 411 हिमालयन एडीवी के एक ज्यादा किफायती वर्जन के रूप में लाई गई है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बाइक में से एक है. इस बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो स्क्रैम 411 को नए स्टैंडर्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल सहित बुनियादी उपकरणों के इस्तेमाल के साथ (Royal Enfield Scram 411 2022)थोड़ा अधिक किफायती बनाया गया है. इसमें एक गोल पुराने (Royal Enfield Scram 411 price) स्टाइल वाला हेडलैंप, फुल डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिजाइन, एलईडी टेललाइट मिलता है. यह मल्टीपर्पस मोटरसाइकिल 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील के साथ आती है, जिसमें डुअल-पर्पस रबर मिलते हैं. इस बाइक के बारे विस्तार से वीडियो में जानें.

Also Watch

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 15, 2022 10:09 PM IST