टीवी जगत के पसंदीदा एक्टर शहीर शेख किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके सबसे प्रसिद्ध शो महाभारत, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, झाँसी की रानी, नव्या..नए धड़कन नए सवाल आदि हैं. टीवी सीरियल की दुनिया से अलग वह इण्डोनेशियाई और हिंदी फिल्म में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने मॉडल के रूप में अभी अच्छा काम किया हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड के साथ भी जुड़े हुए हैं और विज्ञापन करते हैं. शहीर अक्सर अपने नए नए लुक्स की वजह से चर्चा में भी रहते हैं. आइए देखिए उनके कुछ ऐसे लुक्स की झलकियां जिनकी दुनिया दीवानी है.Also Read - रेगिस्तान की भयंकर गर्मी में एक शेख ने दिखाया अनोखा बैकफ्लिप स्टन्ट। Watch Video
Also Read - जैस्मिन भसीन और शाहीर शेख के नए गाने 'इस बारिश में' ने जीता फैंस का दिल, गाने को कुछ यूं प्रोमोट करते नज़र आए एक्टर्स Also Read - Pavitra Rishta 2 review: फिर याद आएगी मानव-अर्चना की लव स्टोरी, Shaheer Sheikh का है दमदार किरदार