
Kunal Kemmu Interview: Go Goa Gone 2 और Golmaal 5 पर कुणाल खेमू का खुलासा, कहा 'मेरे पास...'
Kunal Kemmu On Go Goa Gone 2 and Golmaal 5: गोलमाल और गो गोआ गॉन के बारे में बात करते हुए कृणाल खेमू ने अपनी बात रखी है जो फैंस को शायद बहुत अधिक पसंद ना आए.
Kunal Kemmu On Go Goa Gone 2 and Golmaal 5: हाला ही में अभय 3 (Abhay 3) को लेकर चर्चा में आए कृणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने हमारे सहयोगी बेवसाइट बॉलीवुड लाइफ (Bollywood Life) के साथ खास बीतचीत की है और इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर कई सारे राज खोले हैं. बता दें कि कुणाल खेमू ने बाल कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. ऐसे में एक खास इंटरव्यू में गोलमाल फ्रैंचाइज़ी और गो गोवा गॉन को लेकर कुणाल ने अपनी राय रखी है. कुणाल अभय 3 के लिए कमर कस रहे हैं, जो उनकी Zee5 ओरिजिनल सीरीज है और इसका तीसरा भाग आने वाला है. यह शो 8 अप्रैल 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा और यह तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीमिंग होगी.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें