Bappi Lahiri का हुआ 69 की उम्र में निधन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें - Watch
Bappi Lahiri का हुआ 69 की उम्र में निधन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें - Watch
बप्पी लहिरी ने हिंदी, बंगाली के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना संगीत दिया है। बप्पी दा ने संगीत में अपने करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म नन्हा शिकारी से की थी.
Bappi Lahiri: अपने संगीत और गानों से लाखों दिलों को जीतने वाले मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Death) का निधन हो गया है. बप्पी लहिरी ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में हिट गाने गाए थे. उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी खूब नाम कमाया था. बप्पी दा ( Bappi Lahiri Tribute) को म्यूजिक में बचपन से ही इंट्रेस्ट था. उन्होंने 3 साल की उम्र में तबला बजाना सीखना शुरू कर दिया था. बप्पी लहिरी ने हिंदी, बंगाली के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना संगीत दिया है। बप्पी दा ने संगीत में अपने करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म (Bappi Lahiri) नन्हा शिकारी से की थी. इस फिल्म के गानों को Kishore Kumar, Asha Bhosle and Sushma Shrestha ने आवाज दी थी. अस्सी में डिस्को म्यूजिक की पहचान बने बप्पी लहिरी इससे पहले कुछ फिल्मों में मधुर संगीत भी दे चुके थे. वीडियो देखें.