कोरोना वायरल पिछले एख साल से हर किसी के लिए परेशानी खड़ी रहा है, ऐसे में साल 2021 में भी वही माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले साल कई सारे बॉलीवुड सितारों ने शादी रचाई थी और इस साल भी कई सारे सितारे लाइन में है औऱ इस लिस्ट में सबसे बड़ा नमा है आलिया और रणबीर कपूर.हालांकि पहले दोनों सेलिब्रटीज की शादी की खबरें दिसंबर में होने की फैल रही थी, लेकिन ताजा खबर यह है कि दोनों कपल ने 2020 में शादी नहीं करने का फैसला किया था. ऐसे में फैंस को इनकी शादी के साथ ही और भी कई सारे सितारों की शादी का इंतजार है.
Also Read - पहली बार किचन में पहुंची Alia Bhatt ने बनाई मसालेदार सब्जी, शादी के बाद जमकर वायरल हो रहा Video
Also Read - आलिया के मंगलसूत्र में लिखा है 8, जानिए इसके पीछे की वज़ह Also Read - सब्यासाची की 50 लाख की साड़ी पहनकर रणबीर कपूर की हुई आलिया भट्ट, डिजाइनर ने बताया कितना यूनिक था लुक