
LIC IPO To Come Soon: इरडा से मंजूरी के बाद एलआईसी के आईपीओ का रास्ता साफ, 70 हजार करोड़ जुटाने का टारगेट
माना जा रहा है कि सरकार IPO के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचकर 70,000 से 1 लाख करोड़ (LIC IPO) रुपये जुटाएगी. आर्थिक जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि एलआईसी अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को IPO में 5% की छूट दे सकती है.
LIC IPO Highlights: भारतीय शेयर बाज़ार का सबसे बड़ा IPO Launch होने जा रहा है, लॉन्च करेगी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC. भारतीय जीवन बीमा कंपनी का IPO शुरू किए जाने के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को अपने बजट भाषण में घोषणा की थी. माना जा रहा है कि सरकार IPO के जरिए (LIC IPO to come soon) अपनी हिस्सेदारी बेचकर 70,000 से 1 लाख करोड़ (LIC IPO) रुपये जुटाएगी. आर्थिक जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि एलआईसी अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को IPO में 5% की छूट दे सकती है. एलआईसी द्वारा आईपीओ में अपने बीमाधारक के लिए एक आरक्षित कोटा निर्धारित किए जाने की भी खबरें हैं. इस वीडियो में इस ख़बर के बारे में जानिए और भी विस्तार से.
Also Read:
- Sah Ploymers Share Listing: साह पॉलिमर्स का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 31 फीसदी चढ़ा, 85 रुपये पर हुआ लिस्ट
- Multibagger stock: एसएमई आईपीओ 4 महीने में 540 फीसदी उछला, कंपनी ने की बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट की घोषणा
- Sah Polymers IPO: साह पॉलिमर्स आईपीओ के आवंटन के बाद शेयरों की लिस्टिंग पर होंगी सभी की निगाहें, जानें- आज क्या है GMP?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें