शिवम शर्मा ने Lock UPP में किया चौंका देने वाला खुलासा, अपनी मां की तलाकशुदा दोस्त के साथ हुए थे Physical
शिवम शर्मा ने Lock UPP में किया चौंका देने वाला खुलासा, अपनी मां की तलाकशुदा दोस्त के साथ हुए थे Physical
शिवम शर्मा ने लॉक अप शो में चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह कॉलेज में थे तो उस दौरान अपनी मां की सहेली के साथ उन्होंने फिजिकल रिलेशन बनाया था.
Lock UPP: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी से जुड़े कई डार्क सीक्रेट्स रिवील कर रहे हैं. इस दौरान शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने भी अपने राज का खुलासा किया है. चार्जशीट में शिवम शर्मा, करणवीर बोहरा (karanvir bohra) और पायल रोहतगी (payal rohatgi) का नाम था. लेकिन शिवम ने पहले बजर दबाकर अपने राज का खुलासा किया. शिवम ने बताया कि जब वह कॉलेज में थे तो उस दौरान अपनी मां की सहेली के साथ उन्होंने फिजिकल रिलेशन बनाया था. मां की सहेली तलाकशुदा थी. यह रिलेशन दोनों की मर्जी से बना था.अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें .