Lock Upp: ' तू नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है' Payal Rohatgi की टिप्पणी पर भड़के Prince Narula, फिर दिया ऐसा जवाब
Lock Upp: ' तू नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है' Payal Rohatgi की टिप्पणी पर भड़के Prince Narula, फिर दिया ऐसा जवाब
शो में एंट्री लेते ही प्रिंस और बना कंटेस्टेंट्स के बीच ज़ोरदार झगड़े भी शुरू हो गए और कुछ कंटेस्टेंट्स प्रिंस के साथ हुए लड़ाई झगडे में उनकी एक्स रह चुकीं नोरा फतेही का नाम घसीट रहे हैं.
Lock Upp updates: कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक अप (Lock Upp) जमकर सुर्खियों में। बना हुआ है. शो में हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा या बवाल होता ही रहता है. हाल ही में रोडीज और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के विनर रह चुके प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने धमेकदार एंट्री ली. शो में एंट्री लेते ही प्रिंस और बना कंटेस्टेंट्स के बीच ज़ोरदार झगड़े भी शुरू हो गए और कुछ कंटेस्टेंट्स प्रिंस के साथ हुए लड़ाई झगडे में उनकी एक्स रह चुकीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम घसीट रहे हैं. बता दें, आजमा फल्लाह और पायल रोहतगी ने प्रिंस के साथ हुए झगड़े में नोरा फतेही को टारगेट किया. क्या है पूरा मामला, जानिए इस वीडियो में.