शक्ति परीक्षण में पास हुए एकनाथ शिंदे, फ्लोर टेस्ट में 164 वोट से साबित किया बहुमत | Watch Video
Eknath Shinde Government Floor Test: महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित किया है. विधानसभा में शिंदे सरकार ने बहुमत का आंकड़ा पार किया है. शिंदे सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट पड़े हैं.
Eknath Shinde Government Floor Test: महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित किया है. बहुमत परीक्षण से इस बात पर मुहर लग गई है कि फिलहाल एकनाथ शिंदे सरकार को कोई खतरा नहीं है.उनकी सरकार के समर्थन में कुल 164 वोट पड़े हैं, जबकि 99 वोट विरोध में पड़े. इस दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कमजोर नजर आई और 15 विधायकों ने ही समर्थन किया. इससे पहले रविवार को स्पीकर के चुनाव में भी भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के प्रत्याशी राहुल नार्वेकर भी इतने ही वोट हासिल करके जीते थे. वीडियो में इस ख़बर के बारे विस्तार से जानें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.