
महिंद्रा की eKUV इस साल भारत में होगी लांच, जानें इसकी खूबियां और कीमत
महिंद्रा कंपनी बहुत जल्द ही नई eKUV कार लॉन्च कर सकती है. इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट पर पकड़ बनाने के लिए महिंद्रा ने हाल में 3,000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान बनाया है.
Mahindra Upcoming Electric Car 2022: महिंद्रा कंपनी (Mahindra company) बहुत जल्द ही नई eKUV (Mahindra EKUV) लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. eKUV की एक्सशोरूम कीमत 8.25 लाख से शुरू होगी. यह इलेक्ट्रिक कार (Mahindra eKUV launching Date) कम से कम 250 किमी. से ज्यादा की रेंज देगी.वहीं महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra electric car) एक्सयूवी 300 को 2023 की शुरुआत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट पर पकड़ बनाने के लिए महिंद्रा ने हाल में 3,000 करोड़ रुपये निवेश का प्लान (Mahindra eKUV 2022) बनाया है जो लास्ट माइल मोबिलिटी और SUV ईवी प्लेटफॉर्म पर खर्च किया जाएगा. महिंद्रा अगले 3-5 साल में कई नए ईवी भारत में लॉन्च करेगी. महिंद्रा की eKUV कार के बारे और भी विस्तार से वीडियो में जानें.
Also Watch
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें