
Maruti Suzuki लॉन्च करेंगी 3 SUV कारें, जानें पूरी Details
अपनी सेल्स को और बेहतर करने के लिए मारुति आने वाले दो साल के अंदर 3 टाइप की एसयूवी कारें उतारने की भी प्लानिंग कर रही है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के आखिर तक मारुति मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेगी.
Maruti Suzuki news update: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. मारुति भारत में अपने काफी ज्यादा पॉपुलर एसयूवी जिम्नी को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी इंडियन मार्केट (Indian Market) के लिए इस SUV का 5 डोर वर्जन तैयार कर रही है, जिसे 2023 तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 5 डोर वर्जन के साथ-साथ इसका 3 डोर वर्जन भी बाजार में उतारा जा सकता है. इस एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ SHVS माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (Mild Hybrid System) भी दिया जाएगा. इस कार में मैनुअल (Manual) और ऑटोमैटिक (Automatic) दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे. इस खबर को और भी विस्तार से जानें.
Also Watch
Also Read:
- Cow Dung For CNG Cars: मारुति सुजुकी का खास प्लान, गाय के गोबर से चलेंगी सीएनजी कारें
- मारुति सुजुकी ने एयरबैग में खराबी के चलते वापस मंगाई 17,362 कारें, कहीं आपकी कार भी तो नहीं, ऑल्टो, बलेनो का भी है लिस्ट में नाम
- Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हुआ, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से हटाया पर्दा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें